Posts

Showing posts from October, 2012

तुम आत्महत्या मत करना

तुम आत्महत्या मत करना , अपने पर विश्वास करना , जब परिवार तुम्हे छोड़ दे , और सगे सम्बन्धी कतराने लगे , कोई मित्र  तुम्हारा   साथ न दे , और सारे पड़ोसी तुमसे रूठ जाये , तब भी   तुम आत्महत्या मत करना , अपने पर विश्वास करना . जब   तुम्हारे आँखों के सामने अँधेरा हो , और कोई रास्ता दिखाई न दे , मंजिल कोई निश्चित न हो , और पांव भी थकने लगे , तब भी   तुम आत्महत्या मत करना , अपने पर विश्वास करना . जब तुम्हारा ग्रह-नक्षत्र  बिगड़ जाये , और भाग्य कुठाराघात करने लगे , समय   तुम्हारे अनुकूल न हो , और विपति तुम्हे एक साथ घेर ले , तब भी   तुम आत्महत्या मत करना , अपने पर विश्वास करना . तुम्हारे कमाई का साधन बंद हो जाये , और जमा पूंजी ख़त्म हो जाये , अचल सम्पति बिक जाये , और कही से कोई उधार न मिले , तब भी   तुम आत्महत्या मत करना , अपने पर विश्वास करना . तुम्हारे चरित्र पर हज़ार लांछन लग जाये , और समाज तुमको नकार दे , तुम्हारे नाम पर अखबार में मशाला बने , और तुम्हारे अपने तुम्हे धिक्कार दे , तब भी ...