long song
मेरा दिल ,मेरा दिल तुम पर आता रहा , और मैं, तुम्हे देखकर मुस्कुराता रहा ....... ना मैंने कहा ना तुमने कहा , सारा जहाँ सबको बताता रहा , मेरा दिल ,मेरा दिल तुम पर आता रहा , और मैं, तुम्हे देखकर मुस्कुराता रहा ....... मैं कहूँगा कल दिल की बात तुमसे , ये सोच -सोचकर दिन जाता रहा , मेरा दिल ,मेरा दिल तुम पर आता रहा , और मैं, तुम्हे देखकर मुस्कुराता रहा ....... कह दे आज ही ,कही देर ना हो जाए , यही बात मेरा दोस्त समझाता रहा , मेरा दिल ,मेरा दिल तुम पर आता रहा , और मैं ,तुम्हे देखकर मुस्कुराता रहा ....... दिन देख के गुजरता हैं ,रात आहो में , खोजता मैं रहा सारी रात बाहों में , मेरा दिल ,मेरा दिल तुम पर आता रहा , और मैं ,तुम्हे देखकर मुस्कुराता रहा .......