Posts

Showing posts from September, 2013

long song

मेरा दिल ,मेरा दिल तुम पर आता रहा , और मैं, तुम्हे देखकर मुस्कुराता रहा ....... ना मैंने कहा ना तुमने कहा , सारा जहाँ सबको बताता रहा , मेरा दिल ,मेरा दिल तुम पर आता रहा , और मैं, तुम्हे देखकर मुस्कुराता रहा ....... मैं कहूँगा कल  दिल की बात तुमसे , ये सोच -सोचकर दिन जाता रहा , मेरा दिल ,मेरा दिल तुम पर आता रहा , और मैं, तुम्हे देखकर मुस्कुराता रहा ....... कह दे आज ही ,कही देर ना हो जाए , यही बात मेरा दोस्त समझाता रहा , मेरा दिल ,मेरा दिल तुम पर आता रहा , और मैं ,तुम्हे देखकर मुस्कुराता रहा ....... दिन देख के गुजरता हैं ,रात आहो में , खोजता मैं रहा सारी रात बाहों में , मेरा दिल ,मेरा दिल तुम पर आता रहा , और मैं ,तुम्हे देखकर मुस्कुराता रहा .......
खुद नहीं ,खुद्दारी मर गयी हैं इनकी , ये बस्तियां अब श्मशान सी लगती हैं . ये नहीं इनकी ज़मीर बेगैरत हैं , इन्सानियत अब अफवाह सी लगती हैं . जिन्दगी नहीं मैं मौत से वाकिफ़ हूँ , जिन्दगी तो अब मेहमान सी लगती हैं . सच नहीं संस्कार मर गए हैं इनके  , ईमानदारी अब तो बीमार सी लगती हैं . शब्द नहीं दिमाग आपाहिज हैं इनके , संसद अब दुकान सी लगती हैं . खिलौने छीन गए बच्चो के हाथो से , घर भी अब बाज़ार सी लगती हैं .