किस्मत कहाँ लेकर कर जा रही है  ?
दूर ,वहां जहाँ हरियाली हैं ,
बड़े -बड़े खेत हैं ,
लंबे -लंबे पेड़ है,
और एक नदी हैं ।
किस्मत कहाँ लेकर जा रही हैं ?
वहां जहाँ सूरज चमकता हैं ,
खुशियाँ बिखरी रहती हैं ,
शोर नहीं ,चिन्ता नहीं ,
और शांति दूर तक पसरी रहती है ।
जिंदगी कहाँ लेकर जा रही हैं ?
वहां जहाँ सौंदर्य हैं ,
संपति हैं ,संतोष हैं ,
आपसी संपर्क हैं
और समरसता हैं ।
जिंदगी कहाँ लेकर जा रही हैं ?
वहां जहाँ आसमान ऊँचा नहीं हैं ,
आत्मबल हैं ,शौर्य हैं ,
कुछ भी कर गुजरने का जीवट हैं ,
और एक इतिहास बनने के इन्तजार में हैं ।
जिंदगी कहाँ लेकर जा रही हैं ?
Copyright@Sankalp Mishra

Comments

Popular posts from this blog

Reservation in India

कवि मरता नहीं हैं