अब तो डर लगता है बोलने से भी इस राज में ,
श्रीराम बोलकर ना जाने कौन गोली मार दे बाद में ।

सच , न्याय , समानता सब बकवास है इस राज में ,
वन्दे मातरम् , जय श्रीराम बाकी सब कुछ बाद में ।

गाय , बकरी , भेड़ , सुवर सब पर जोर इस राज में
रोटी , रोजगार , शिक्षा , सुरक्षा सब कुछ होगा बाद में ।

कोर्ट कचहरी अफसर सरकार कोई काम न आएगा ,
अब तो सड़क पर भीड़ फैसला करेगी इस राज में ।

Copyright@Sankalp Mishra

Comments

Popular posts from this blog

Reservation in India

कवि मरता नहीं हैं