Reservation in India From Wikipedia, the free encyclopedia Not to be confused with Indian Reservation . Caste and community profile of people below the poverty line in India, as outlined in the Sachar Report The Reservation in India is wherein the Indian government provides Affirmative action whereby a percentage of posts are reserved in employment in Government and in the public sector units, and in all public and private educational institutions. But there is no quota system that exists in the religious/ linguistic minority educational institutions, in order to mitigate the perceived backwardness of the Other Backward Classes and the Scheduled Castes and Tribes . According to the Indian government, Scheduled Castes are those communities, that had suffered from the reputation of untouchability in some form while scheduled Tribes are generally those who have been living away from the modern civilizations and developments. [ 1 ] . The reservation policy is also extended to the Schedu...
तकलीफ़ क्या हैं ये मुझे बताइये , शर्त हैं लेकिन पहले मुस्कराइये । गांठ सारे खुद ही खुल जाएंगे , शर्त हैं लेकिन नाकाब तो हटाइये । आपकी तन्हाई दूर हो जायेगी , शर्त हैं लेकिन पहले हाथ तो बढाइये । Copyright@Sankalp Mishra
कवि मरता नहीं हैं , कवि को मरना भी नहीं चाहिए , तब भी नहीं जब साँसे रुक जाए , तब भी नहीं जब साँसे चल रही हो , कवि हमेशा जिन्दा रहता हैं , शब्दों में , आपके दिलों में , खेत- खलिहानों में , बाज़ार में , दूकान में , आपके मकान में आपके पलंग पर , आपके तकिये के नीचे , आपके उस फूल में जो प्रेमिका को देते हैं , उस गाली में जो मज़दूरों को देते हैं , कवि हमेशा जिन्दा रहता हैं , कवि मरता नहीं हैं । कवि जिन्दा रहता हैं , माँ के क्रंदन में , बच्चे के किलकारी में , युवा के आक्रोश में , बुजुर्ग के अफ़सोस में , आपके उल्लास में , आपके टीस में , आपके सपने में , आपके यात्रा में , आपके गंतव्य में , कवि जिन्दा रहता हैं , कवि मरता नहीं हैं । कवि जिन्दा रहता हैं , उस आवाज में जो सत्ता के खिलाफ होता हैं , अहंकार और नाकाबिलियात के खिलाफ होता हैं , उस आवाज में जो गूंगी जनता बोलती हैं , उस आवाज में जो ताकतवर सुनना चाहते है , उस आवाज में जो दबाई जाती हैं , उस आवाज में भी जो पतंग पर चढाई जाती हैं , उस आवाज में जो शहरों के शोर में दब जाता हैं , उस आवाज में...
Comments
Post a Comment