भारत -पूत अब विश्व -गुरु बन जायेंगे
पहाड़ टूट जायेंगे ,समुन्द्र सुख जायेंगे , रण -भूमि में जब युवा दहाड़ लगायेंगे , सपने का भारत राम -राज्य अब लायेंगे , वीर -भोग्य -वसुंधरा भारत को बनायेंगे, आज ओज -तेज़ से धरती को चमकाएंगे , भारत -पूत अब विश्व -गुरु बन जायेंगे।