Posts

Showing posts from June, 2014

भारत -पूत अब विश्व -गुरु बन जायेंगे

पहाड़ टूट जायेंगे ,समुन्द्र सुख जायेंगे , रण -भूमि में जब युवा दहाड़ लगायेंगे , सपने का भारत राम -राज्य अब लायेंगे , वीर -भोग्य -वसुंधरा भारत को बनायेंगे, आज ओज -तेज़ से धरती को चमकाएंगे , भारत -पूत अब विश्व -गुरु बन जायेंगे। 

हाथ में तिरंगा ,माँ -भारती के गीत गाये जा

रुको ना तुम ,झुको ना तुम दौड़ तुम लगाये जा , हाथ में तिरंगा ,माँ -भारती के गीत गाये जा , आज तेरे सपने ,आज तेरी जीत हैं , एक -एक कदम हर क्षण तुम बढ़ाए जा , विश्व इंतजार में तेरे आदेश का , अब तिरंगे को विश्व -पटल पर सजाये जा , ज्ञान -धर्म -उपदेश -बल सब तेरे साथ हैं , हाथ में तिरंगा ,दहाड़ तू लगाये जा, रुको ना तुम ,झुको ना तुम दौड़ तुम लगाये जा , हाथ में तिरंगा ,माँ -भारती के गीत गाये जा

जिंदगी के दौड़ में मैदान में खड़े रह

जिंदगी के दौड़ में मैदान में खड़े रह , जीत हो हार हो फ़ैसले पर अड़े रह , वक़्त के साथ पत्थर भी घिस जाता हैं , दिव्य संतान बस तुम युद्ध में भिड़े रह।  हौसले जीत की नींव बन जाती हैं , गर्म ख़ून ही तलवार उठाती हैं , शौर्य -धौर्य एक साथ मिशाल बन जाती हैं , आलस त्याग रण -भूमि में कूद पड़ , जिंदगी के दौड़ में मैदान में खड़े रह , जीत हो हार हो फ़ैसले पर अड़े रह.