हाथ में तिरंगा ,माँ -भारती के गीत गाये जा
रुको ना तुम ,झुको ना तुम दौड़ तुम लगाये जा ,
हाथ में तिरंगा ,माँ -भारती के गीत गाये जा ,
आज तेरे सपने ,आज तेरी जीत हैं ,
एक -एक कदम हर क्षण तुम बढ़ाए जा ,
विश्व इंतजार में तेरे आदेश का ,
अब तिरंगे को विश्व -पटल पर सजाये जा ,
ज्ञान -धर्म -उपदेश -बल सब तेरे साथ हैं ,
हाथ में तिरंगा ,दहाड़ तू लगाये जा,
रुको ना तुम ,झुको ना तुम दौड़ तुम लगाये जा ,
हाथ में तिरंगा ,माँ -भारती के गीत गाये जा
हाथ में तिरंगा ,माँ -भारती के गीत गाये जा ,
आज तेरे सपने ,आज तेरी जीत हैं ,
एक -एक कदम हर क्षण तुम बढ़ाए जा ,
विश्व इंतजार में तेरे आदेश का ,
अब तिरंगे को विश्व -पटल पर सजाये जा ,
ज्ञान -धर्म -उपदेश -बल सब तेरे साथ हैं ,
हाथ में तिरंगा ,दहाड़ तू लगाये जा,
रुको ना तुम ,झुको ना तुम दौड़ तुम लगाये जा ,
हाथ में तिरंगा ,माँ -भारती के गीत गाये जा
Comments
Post a Comment