Posts

Showing posts from August, 2018
तेरे चौखट पर फिर आऊंगा , दरवाजा खटखटाऊंगा , तुम मत खोलना , लेकिन मैं आऊंगा , न भय ,न संशय ,न क्रोध , तेरे चौखट से लौट जाऊंगा , तुम दरवाजा मत खोलना , लेकिन मैं आऊंगा . Copyrigh@tSankalp mishra
वो जो ऊपर बैठे हैं किससे डरते हैं ? सच से ? या सच उजागर होने से ? बर्बाद कर दिया ये सुनने से डरते हैं ? या ताबाह होने की आहत से डरते हैं ? वो जो ऊपर बैठे हैं किससे डरते हैं ? लोगो की अच्छाई से डरते हैं ? या अपनी बुराई से डरते हैं ? हमारे प्यार से डरते हैं ? या अपने गुनाह से डरते हैं ? वो जो ऊपर बैठे हैं किससे डरते हैं ? जाति का जहर नहीं फैलने का डर हैं ? या धर्म का उन्माद नहीं फैलने का डर हैं ? या डर ये हैं कि अब लोग नहीं डर रहे ? आखिर क्या हैं डर ? वो जो ऊपर बैठे हैं किससे डरते हैं ? Copyright@Sankalp Mishra
कभी महलों से सिक्के मत लो, वो पहले सिक्के देंगे और फिर पूरी दुनियां को बताएँगे कि वो तुम्हे पालते हैं , जैसे कुत्ते पाले जाते हैं , बिल्ली पाली जाती हैं , तुम्हे हर गली , हर नुक्कड़ पर बदनाम करेंगे, तुम्हारी ईज्जत नीलाम टांगी जायेगी । कभी महलों से सिक्के मत लो, भूखे सो जाओ , आसमान के नीचे  धरा के ऊपर रह लो , अपनी निर्धनता को जेवर बना कर पहनो , सहो , संघर्ष करो अगर सह न पाओ तो मर जाओ , लेकिन अपना स्वाभिमान मत बेचो  ।
तुम कब तक बचोगे , आखिर कब तक ? तुम कभी तो टीबी देखोगे , या अख़बार पढ़ोगे , कभी तो बसों में या ट्रेनों में चर्चा करोगे , तभी , जी तभी मैं नफरत की बीज़ बो दूंगा , खाद और पानी रोज डालूँगा और एक दिन तुम्हे कातिल बना दूंगा । तुम कब तक बचोगे , आखिर कब तक ? तुम कभी तो सिनेमा देखोगे , कभी तो स्कूल - कॉलेज जाओगे , आज नहीं तो कल वीडियो  देखोगे ही, तभी , जी तभी मैं हवस की बीज़ बो दूंगा , खाद- पानी रोज डालूँगा , और एक दिन तुम्हे बलात्कारी बना दूंगा । तुम कब तक बचोगे , आखिर कब तक ? तुम कभी तो टीबी देखोगे , या अख़बार पढ़ोगे , कभी तो बसों में या ट्रेनों में चर्चा करोगे , तभी , जी तभी मैं नफरत की बीज़ बो दूंगा , खाद और पानी रोज डालूँगा और एक दिन तुम्हे कातिल बना दूंगा । तुम कब तक बचोगे , आखिर कब तक ? तुम कभी तो सिनेमा देखोगे , कभी तो स्कूल - कॉलेज जाओगे , आज नहीं तो कल वीडियो  देखोगे ही, तभी , जी तभी मैं हवस की बीज़ बो दूंगा , खाद- पानी रोज डालूँगा , और एक दिन तुम्हे बलात्कारी बना दूंगा । तुम कब तक बचोगे , आखिर कब तक ? तुम कभी तो कॉलेज में दाखिला लोगे , तुम कभी तो...