प्रिय तुम्हे जन्मदिन मुबारक

प्रिय तुम्हे जन्मदिन मुबारक ,
मिले तुम्हे हर गीत ,
मिले तुम्हे हर प्रीत ,
समुन्द्र की लहरों पर जीओ तुम ,
सागर की संगीत मुबारक ,
प्रिय तुम्हे जन्मदिन मुबारक .
आनंद गाये तेरी गली में ,
प्रेम भरे तेरे आंगन में ,
दौलत की पुकार बने तू ,
शौहरत की हर शाम मुबरक ,
प्रिय तुम्हे जन्मदिन मुबारक .

Comments

Popular posts from this blog

Reservation in India

कवि मरता नहीं हैं