नाम हैं नेता
बेशर्म ,बेहया का नाम हैं नेता ,
सत्ता जिसका ईमान ,
पैसा जिसका भगवान् हैं ,
ऐसे आदमी का नाम है नेता .
झूठ बोलना काम है ,
वादा करना पहचान ,
ऐसे निकम्मों का नाम है नेता .
काला धन जिसकी सम्पति हैं ,,
अंडरवर्ड जिसकी सेना ,
ऐसे गद्दारों का नाम है नेता .
जो बेचता हैं अपनी बहन को,
माँ को टांग देता नीलाम हैं ,
ऐसी संतान का नाम है नेता .
जीप से लेकर तोप तक ,
कोयला से लेकर कफ़न तक ,
जो खाता हैं दलाली ,
ऐसे दलाल का नाम हैं नेता .
जो खाता हैं चारा ,
और करता पगुराई अलकतरा का ,
ऐसे महामानवो का नाम हैं नेता .
नस्लवाद और आतंकवाद ,
जातिवाद और धर्मवाद ,
बाँट देना जिसका संस्कार हैं ,
ऐसे शैतानो का नाम हैं नेता .
घोटाला जिसका कर्म हैं ,
चरित्रहीनता जिसका धर्म ,
ऐसे कुलसित लोगो का नाम है नेता .
खादी पहना करते हैं ,
तिरंगा बेचा करते हैं ,
गाँधी के पुरौधो का नाम हैं नेता .
चोरी जिसका पेशा हैं ,
षड़यंत्र जिसकी योग्यता ,
ऐसे मक्कारों का नाम हैं नेता .
अपनी ही बात तीन बार काटा करते हैं ,
हर चीज़ को तराजू में तौलते हैं ,
ऐसे दुकानदारों का नाम हैं नेता .
Comments
Post a Comment