चार पैसे ज्यादा मिला जो तुरंत निकल गया ,
उसकी जय - जयकार होते देखिए ,
जो अपने वादे को निभाने को कटिबद्ध हैं ,
उसको रोज अपमानित होते देखिए ।
अजीब दुनियां हैं इसके तरीके भी निराले हैं ,
जो सच के लिए लड़ता रहा अकेला रह गया ,
और जो झूठ पर झूठ बोलता रहा हर कदम ,
उसको अब बुलंदी का गीत गाते हुए देखिए ।
जो उसके कंधे पर पैर रख कर ऊपर चढ गया ,
उसी को उसका झंडा लहराते हुए देखिए ,
जो नमक आदयगी का रट लगाए लड़ता रहा ,
उसी पर सारे " लांछन " लगते हुए देखिए ।
किताबों में पढ़ाया गया सच की जीत होती है ,
सच के धरातल पर इसे जुमला बनते देखिए ,
जो आगे जाने के लिए कुछ भी कर सकता है ,
उसको बुलंदी का खिताब लेते हुए देखिए ।
Copyright@Sankalp Mishra
उसकी जय - जयकार होते देखिए ,
जो अपने वादे को निभाने को कटिबद्ध हैं ,
उसको रोज अपमानित होते देखिए ।
अजीब दुनियां हैं इसके तरीके भी निराले हैं ,
जो सच के लिए लड़ता रहा अकेला रह गया ,
और जो झूठ पर झूठ बोलता रहा हर कदम ,
उसको अब बुलंदी का गीत गाते हुए देखिए ।
जो उसके कंधे पर पैर रख कर ऊपर चढ गया ,
उसी को उसका झंडा लहराते हुए देखिए ,
जो नमक आदयगी का रट लगाए लड़ता रहा ,
उसी पर सारे " लांछन " लगते हुए देखिए ।
किताबों में पढ़ाया गया सच की जीत होती है ,
सच के धरातल पर इसे जुमला बनते देखिए ,
जो आगे जाने के लिए कुछ भी कर सकता है ,
उसको बुलंदी का खिताब लेते हुए देखिए ।
Copyright@Sankalp Mishra
Comments
Post a Comment