सच का सामना कर पाओगे ?
सच का सामना कर पाओगे ?
झूठ बोलना बचपन से सिखा है ,
खून बहाना पड़ता है ,
व्यवस्था बदलने के लिए ,
शांति के लिए , सकून के लिए
क्या यह कर पाओगे ?
सच का सामना कर पाओगे ?
अहिसा एक झूठ हैं ,
यह एक छलावा है ,
सत्ता इसे बढावा देती हैं ,
लूट के बचाव के लिए ,
फलने फूलने के लिए खाद देती है,
गाँधी नहीं ,सुभाष चाहिए
क्या ये कह पाओगे ?
सच का सामना कर पाओगे ?
अभिनेत्रियाँ रंडी होती है ,
नेता भारत माँ के दलाल ,
व्यवसायी मुनाफे के गुलाम ,
अफसर चापलूस
और जनता नपुंसक
लेकिन क्या तुम हिम्मत कर पाओगे ?
सच का सामना कर पाओगे ?
जिंदगी बस हारे हो तुम ,
गलत आदतों के गुलाम हो ,
तुम्हे दुसरे की फ़िक्र नहीं ,
स्वार्थी और निकम्मे हो ,
क्या तुम मुखौटा उठा पाओगे ?
सच का सामना कर पाओगे ?
तुम चाहते थे उसे ,
पागल थे तुम उसके लिए ,
दिन-रात उसी की बात करते थे ,
जान तक देने को तैयार थे तुम ,
लेकिन आज भी ये बता पाओगे ?
सच का सामना कर पाओगे ?
तुने खेला है भावनाओ से ,
कई लोगो का इस्तेमाल किया है ,
तुम मोहरा भी बने हो कई लोगो के ,
दुत्कारे गए हो कई दरवाजे से ,
और कई लोगो को तुने पिटा है
और कई बार लात खाई हैं ,कई जगह
लेकिन ये सब भेद खोल पाओगे ?
सच का सामना कर पाओगे ?
झूठ बोलना बचपन से सिखा है ,
खून बहाना पड़ता है ,
व्यवस्था बदलने के लिए ,
शांति के लिए , सकून के लिए
क्या यह कर पाओगे ?
सच का सामना कर पाओगे ?
अहिसा एक झूठ हैं ,
यह एक छलावा है ,
सत्ता इसे बढावा देती हैं ,
लूट के बचाव के लिए ,
फलने फूलने के लिए खाद देती है,
गाँधी नहीं ,सुभाष चाहिए
क्या ये कह पाओगे ?
सच का सामना कर पाओगे ?
अभिनेत्रियाँ रंडी होती है ,
नेता भारत माँ के दलाल ,
व्यवसायी मुनाफे के गुलाम ,
अफसर चापलूस
और जनता नपुंसक
लेकिन क्या तुम हिम्मत कर पाओगे ?
सच का सामना कर पाओगे ?
जिंदगी बस हारे हो तुम ,
गलत आदतों के गुलाम हो ,
तुम्हे दुसरे की फ़िक्र नहीं ,
स्वार्थी और निकम्मे हो ,
क्या तुम मुखौटा उठा पाओगे ?
सच का सामना कर पाओगे ?
तुम चाहते थे उसे ,
पागल थे तुम उसके लिए ,
दिन-रात उसी की बात करते थे ,
जान तक देने को तैयार थे तुम ,
लेकिन आज भी ये बता पाओगे ?
सच का सामना कर पाओगे ?
तुने खेला है भावनाओ से ,
कई लोगो का इस्तेमाल किया है ,
तुम मोहरा भी बने हो कई लोगो के ,
दुत्कारे गए हो कई दरवाजे से ,
और कई लोगो को तुने पिटा है
और कई बार लात खाई हैं ,कई जगह
लेकिन ये सब भेद खोल पाओगे ?
सच का सामना कर पाओगे ?
Comments
Post a Comment