आरक्षण ने क्या दिया ?

आरक्षण ने क्या दिया ?
हमे बताओ ना,
ये इतना जरुरी क्यों है ?
समझाओ ना ,
तुमने लगाया था इसे विकास के लिए ,
स्वाभिमान से जी सको ,इस अधिकार के लिए ,
लेकिन तुमने पाया क्या ?
दिखाओ ना ,
अन्याय हुआ है तेरे साथ ,मैं मानता हूँ
तुम्हे भी आगे जाने की ललक हैं ,मैं जनता हूँ
आरक्षण तेरी मांग पूरा कर पाया क्या ?
बतलाओ ना
आज तुम और गरीब हो गए हो ,
आज तेरे बंधुओं ने ही खाई खोदी हैं ,
वो लपक लेते है सब कुछ ऊपर से ही ,
और तुम खाई से देख भी नहीं पाते ,
तेरी भूख मिट पाई क्या ?
देश को बताओ ना ,
मै बताता हूँ ,
नहीं . तेरी भूख नहीं मिटी,
उलटे तुझे रोटी देने वाले भी दलिद्र हो गए ,
आरक्षणरूपी राक्षस ने सब कुछ लूट लिया ,
तुम्हारा भी ,हमारा भी
आज सबकुछ भेट चढ़ गया हैं ,
धन-देवता के ,
तुम्हारा भी ,हमारा भी .
लेकिन अब हम क्या करे ?
वो आज भी तेरे तावे पर ही रोटी सकते है ,
और तेरे कुएं का पानी पीते हैं ,
क्या तुम विरोध कर पाओगे ?
मेरा हौसला बढाओ ना ,
हम साथ लड़ेगे ,इन दानवों से
इन आरक्षण के रखवालो से ,
हम जीत जाएगे ,तुम साथ तो आओ ना .

Comments

Popular posts from this blog

Reservation in India

कवि मरता नहीं हैं