RANJAN MISHRA
मैं तेरा दीवाना हूँ ,
तू ये मानोगी जरूर ,
आज मानो या न मानो ,
कल ये मानोगी जरूर ,
मैं तेरा दीवाना हूँ ,
तू ये मानोगी जरूर.
जाओ जितना भी तू दूर ,
लौट के आओगी जरुर .
मैं तेरा दीवाना हूँ ,
तू ये मानोगी जरूर.
RANJAN MISHRA
चकाचौध में खो गयी हो ,
है नहीं ये तेरा कसूर ,
आज नहीं तो कल को ही ,
तुम समझ जोयेगी जरूर ,
मैं तेरा दीवाना हूँ ,
तू ये मानोगी जरूर.
मुझको है तेरी जरुरत ,
मुझको है तुमसे ही प्यार ,
आज नहीं तो कल ही ,
घर आओगी जरूर ,
मैं तेरा दीवाना हूँ ,
तू ये मानोगी जरूर.
अकेले-अकेले थक जोयेगी ,
दूर होगा तेरा गरूर ,
मैं तेरा दीवाना हूँ ,
तू ये मानोगी जरूर.
RANJAN MISHRA

Comments

Popular posts from this blog

Reservation in India

कवि मरता नहीं हैं