Tum Kya jaano
तुम क्या जानो हौसलों के हूनर को ,
चल समुन्द्र में नाव चला के देखते हैं .
हुस्न के बाज़ार में कुछ तो तेरा मोल होगा ,
चल आज दूकान लगा कर देखते हैं .
सुनते हैं आशिया बिखर जाती हैं किनारों पर ,
चल किनारों पर मकां बना कर देखते हैं .
तुम्हे आँखों के हूनर का इल्म कहाँ हैं ,
चल एक बार आँख मिला कर देखते हैं .
प्यार की दौलत को खर्च करना हैं अब ,
चल एक बार दिल लगा कर देखते हैं .
गुमान कि तुम सबसे ज्यादा प्यार करती हैं ,
चल एक बार माँ से मिल कर देखते हैं .
हवाओ में उड़ने वाले सड़क का दर्द क्या जाने ,
चल एक बार सडक पर उतर कर देखते हैं .
जो अनाथ होते हैं कहाँ कोई सहारा होता हैं ,
चल आज किसी की हाथ थाम कर देखते हैं .
एक जो नेता बना कुबेर चाकरी करने लगते हैं ,
चल हम भी चुनाव लड़ कर देखते हैं .
चल समुन्द्र में नाव चला के देखते हैं .
हुस्न के बाज़ार में कुछ तो तेरा मोल होगा ,
चल आज दूकान लगा कर देखते हैं .
सुनते हैं आशिया बिखर जाती हैं किनारों पर ,
चल किनारों पर मकां बना कर देखते हैं .
तुम्हे आँखों के हूनर का इल्म कहाँ हैं ,
चल एक बार आँख मिला कर देखते हैं .
प्यार की दौलत को खर्च करना हैं अब ,
चल एक बार दिल लगा कर देखते हैं .
गुमान कि तुम सबसे ज्यादा प्यार करती हैं ,
चल एक बार माँ से मिल कर देखते हैं .
हवाओ में उड़ने वाले सड़क का दर्द क्या जाने ,
चल एक बार सडक पर उतर कर देखते हैं .
जो अनाथ होते हैं कहाँ कोई सहारा होता हैं ,
चल आज किसी की हाथ थाम कर देखते हैं .
एक जो नेता बना कुबेर चाकरी करने लगते हैं ,
चल हम भी चुनाव लड़ कर देखते हैं .
Comments
Post a Comment