हाय रे ! बेशर्म मोर्चा
हाय रे ! बेशर्म मोर्चा
मांस ,मदिरा,महिला में डूबे,
मांस ,मदिरा,महिला में डूबे,
लोगो को अब घंटी सुनाई नहीं देती,
खतरे की,
वे उन्मुक्त है ,
और अब उन्हें ,
प्रमाण-पत्र चाहिए नंगे घुमने के लिए,
हाय रे ! बेशर्म मोर्चा .
दोष उनका है नहीं,
क्यों कि वे जिस देवता के ये पुजारी है,
उसे बस व्यापार दीखता है,
देह में,दिमाग में,
दावा में ,दारु में,
माँ में,बहन में,बेटी में,
हाय रे ! भारत
हाय रे ! बेशर्म मोर्चा .
Comments
Post a Comment