किसको दिल दे बैठे हो ?
किसको दिल दे बैठे हो ?
सावधान रहना,
सुना है आज कल दुकानदारी बहुत है.
किसको दिल दे बैठो हो ?
संभल जाओ,
सुना है आजकल प्यार में मारामारी बहुत है.
किसको दिल दे बैठे हो ?
यार यहाँ बैठो मेरे पास,
जाम छलकाओ,
दुनिया में ये बीमारी बहुत है.
किसको दिल दे बैठे हो ?
अपने अंदर जाओ ,
सुना है बाहर नफरत बहुत जयादा है.
Comments
Post a Comment