बहुत हुआ अँधेरा

बहुत हुआ अँधेरा ,
अब हम उजाला लायेगे .
बोल दो हवा से कि आराम करे,
अब हम हर गली में तूफान लायेगे.
बोल देना अपने राजा से,
बनवा ले काल- कोठरिया,
अब हम जन-सैलाब लायेगे.
बचा सकते हो तो बच लो,
अब तेरे दरबार में कोहराम लायेगे.
जला लो मशालो को ,
थाम लो हाथ से हाथ,
अब हर हाथ में शोले जलायेगे .
बोल देना माँ से कि रोना मत,
अब हम तेरे हर आंसू का ,
हिसाब लायेगे.
बहुत किये अत्याचार ,
बहुत किये भारस्ताचार ,
अब तेरे हर जुल्म का इंतिकाम लायेगे.


Comments

Popular posts from this blog

Reservation in India