देश से पूछो

शीर्षक ---- देश से पूछो
लोग अब सच नहीं बोलते,
संख्या देखते है ,
सुना है जनतंत्र आया है ,
अब काबिल लोगो की पूछ नहीं . क्यों ?
मुझसे मत पूछो.
रात में अब चाँद नहीं निकलता ,
सो जाता है चादर तन कर .क्यों ?
मुझसे मत पूछो.
कोयल नहीं गाती अब बागो में,
अब कौवे गाते है.
हंस अब दाना नहीं चुगते,क्यों ?
मुझसे मत पूछो.

Comments

Popular posts from this blog

Reservation in India