आरक्षण क्या है ?

आरक्षण क्या है ?
अगुठे को काट कर ,
तीर चलाने का फरमान,
या पैर बांध कर ,
दौड़ने को कहना.
क्या है आरक्षण ?
किसी के हक को मार कर इतराना ,
या खैरात खाने की आदत,
या किसी को धीरे-धीरे मौत की तरफ दकेल देना,
या किसी के खुदकुशी का कारण बन जाना,
क्या है आरक्षण ?
समानता के नाम पर ,
किसी के सपने छीन लेना,
या संख्या के दम पर,
लोगो को कुचल देना,
आरक्षण क्या है ?
मेहनत कर के आगे आये लोगो को,
मिटा देने का अहसास,
या अक्षम लोगो को,
कुर्सी दिला देने का गर्व,
क्या है आरक्षण ?
उपले में घी डालने का काम,
या कोयले में साबुन रगड़ने का पराक्रम ,
या अग्नि-बीज रोपते जाना ,
और विस्फोट का इतंजार करना.
क्या है आरक्षण ?
जीने की जेह्दोजेहद में ,
किसी की सांसे छीन लेना,
या अनजाने समानता की तलाश में,
जिन्दगी का नरक बनते जाना,
जातियों के इस लड़ाई में,
आरक्षण क्या है ?
एक गरीब भूखे ब्रह्मण के लिए,
आरक्षण क्या है ?
शायद एक श्राप ,
शायद एक पाप,
एक अपराध,
इस देश में जन्म लेने का.

Comments

Popular posts from this blog

Reservation in India