जो प्यार करता हैं ,
वो बलात्कार नहीं करता,
जो प्यार करता हैं ,
वो धर्म के नाम पर तलवार नहीं चलाता ,
जो प्यार करता हैं ,
वो जाति की बात नहीं करता ,
जो प्यार करता हैं ,
वो कभी झूठे वादे नहीं करता ,
जो प्यार करता हैं ,
वो तहसील में बैठकर घुस नहीं खाता ,
जो प्यार करता हैं ,
वो किसी का पसीना नहीं चुराता ,
जो प्यार करता हैं ,
वो कभी शराब नहीं पीता ,
जो प्यार करता हैं ,
वो कभी जुआ नहीं खेलता ,
जो प्यार करता हैं ,
वो नेता बनता हैं लेकिन नेताओ जैसा काम नहीं करता ,
जो प्यार करता हैं ,
वो अफसर तो बनता हैं लेकिन अफसरों जैसा काम नही करता ,
जो प्यार करता हैं ,
वो वकील बनता हैं लेकिन झूठ का व्यापार नहीं करता ,
जो प्यार करता हैं ,
वो मज़दूर बनता हैं लेकिन स्वाभिमान नहीं बेचता ,
जो प्यार करता हैं ,
वो किसान बनता हैं लेकिन आत्महत्या नहीं करता ,
जो प्यार करता है ,
वो विधार्थी बनता हैं लेकिन वो समय बर्बाद नहीं करता ,
जो प्यार करता हैं ,
वो सरकार बनता हैं लेकिन वो तानाशाह नहीं बनता ,
सच ये हैं कि
जो प्यार करता हैं ,
असल में वही इंसान बनता हैं ।
CopyrightSankalp mishra
Comments
Post a Comment