#राजपूत_की_पद्मावत
क्या करोगे ?
इंतजार करोगे ,
फ़रियाद करोगे ,
या कुदाल , हथौड़ा , तलवार करोगे ?
ज़मीन छिनी ,
रोटी - रोजगार छिनी ,
समाज में ईज्जत छिनी ,
राज छिनी ,
दरबार छिनी ,
दंड का विधान छिनी ,
प्रजा छिनी ,
परिवार छिनी ,
अब माँ का गरूर छीन रहा हैं ,
अब क्या करोगे ?
गणतंत्र की गीत गाओगे ?
इंतजार करोगे ,
फ़रियाद करोगे ,
या कुदाल , हथौड़ा , तलवार करोगे ?
अखबार पर ताला ,
जुबान पर ताला ,
बड़े- बड़े दरबार पर ताला ,
सोच पर ताला ,
समझ पर ताला ,
न्याय पर ताला ,
विधान पर ताला ,
आज लगा हैं स्वाभिमान पर ताला ,
अब क्या करोगे ?
जनतंत्र की गीत गाओगे ?
इंतजार करोगे ,
फ़रियाद करोगे ,
या कुदाल , हथौड़ा , तलवार करोगे ।
Copyright@Sankalp Mishra

Comments

Popular posts from this blog

Reservation in India

कवि मरता नहीं हैं