देशभक्ति क्या हैं ?
देशभक्ति क्या हैं ?
एक सैनिक की जवान बीबी को बेवा कर देना ,
या अबोध बच्चे को अनाथ कर देना ,
या किशोरो को बरगला कर हथियार थमा देना ,
समय के साथ आदमी का मज़दूर बनते जाना ,
या सब कुछ के मालिक चंद लोगो का हो जाना ,
क्या हैं देशभक्ति ?
एक सैनिक की जवान बीबी को बेवा कर देना ,
या अबोध बच्चे को अनाथ कर देना ,
या किशोरो को बरगला कर हथियार थमा देना ,
समय के साथ आदमी का मज़दूर बनते जाना ,
या सब कुछ के मालिक चंद लोगो का हो जाना ,
क्या हैं देशभक्ति ?
कोर्ट परिसर में किसी को लतिया देना ,
या रोमियो - सुधार दल बना देना ,
हमारे जिंदगी पर पूर्ण नियंत्रण देशभक्ति हैं ,
या रोटी देने से पहले टैक्स वसूलता देशभक्ति हैं ,
क्या हैं देशभक्ति ?
सदियों से गरीब और गुलाम बनाये रखना ,
या क्षेत्र , धर्म , जाति आदि के खाको में बाँटना ,
लगातार सपने की खेती करते जाना ,
या हर बार बेचने का नया तरीका अपनाना ,
हर बार जुमले बेचना देशभक्ति हैं ,
या अमीरों का सत्ता को रखैल बनाना देशभक्ति हैं ,
या गरीबों का सत्ता की गुलामी देशभक्ति हैं ,
क्या हैं देशभक्ति ?
दूर गाँव में आत्महत्या करते किसान के लिए ,
रोजगार के लिए भटकते नौजवान के लिए ,
आरक्षण की मार झेलते समाज के लिए ,
जल -जमीन- जंगल को शहरी भेडियो से बचाने के लिए संघर्षरत आदिवासी नौजवान के लिए ,
आदमी की आज़ादी के लिए लड़ते लोगो के लिए ,
क्या हैं देशभक्ति ?
एक अफीम ?
जिसके नशे में सबको सुलाया जा सके ,
या एक हथियार ?
जिससे आदमी के आज़ादी को छिना जा सके ,
या एक मायाजाल ?
जिससे सबको भरमाया जा सके ,
क्या हैं देशभक्ति ?
कोई तो बताओ ,
क्या हैं देशभक्ति ?
Copyrightk@Sankalp Mishra
Comments
Post a Comment