आरक्षण अपराध हैं

आरक्षण अपराध हैं ,
माना कुछ विषमता है ,
एक की रोटी छीन कर ,
दुसरे को थमा देना ,
यह भुखमरी का समाधान नहीं हैं.
आरक्षण अपराध हैं ,
माना कुछ पिछड़े लोग है ,
दौड़ नहीं पाते तेज़ ,
विजेता का पैर बांध कर ,
लंगड़ो को दौड़ा देना ,
विकलांगता का इलाज़ नहीं हैं .

Comments

Popular posts from this blog

Reservation in India

कवि मरता नहीं हैं