खिड़कियाँ खोल न सोया करिए

खिड़कियाँ खोल न सोया करिए ,
आजकल मौसम ख़राब है ,
सांसे भी चोरी हो जाती है ,
आबो हवा ही बेकार है ,
सुना है नींद के खरीददार है,
और खुशयां बेचने वाले दूकान ,
खिड़कियाँ खोल न सोया करिए ,
आजकल मौसम ख़राब है.

Comments

Popular posts from this blog

Reservation in India

कवि मरता नहीं हैं