सुना है जनतंत्र आया है
सुना है जनतंत्र आया है,
शेरो पर अब बकरिया राज करेगी,
हंस दाना चुनेगे,
और गीदड़ प्रधानमंत्री होंगे.
सुना है जनतंत्र आया है,
सब ओर समानता होगी,
चिट्टी और हाथी को सामान अधिकार होगा,
और चिट्टी को आरक्षण मिलेगा,
हाथी से बराबरी करने के लिए.
सुना है जनतंत्र आया है,
अब संख्या से निर्णय होगा सफलता का,
सत्ता का,सम्मान का,संस्कार का,
सच का,झूठ का,पाखंड का और पाप का,
दस चोर सच्चे होंगे और इक इमानदार बईमान.
सुना है जनतंत्र आया है,
Comments
Post a Comment