जीना-मरना सब पैसे के लिए
एक दिन निकला पटना से घर के लिए ,
बिलखते लोग मिले,
मिले भिखारी ,
कांपते हाथो में पैसे लिए .
सफ़र में हर बाप पर,
हर भाई पर,
हर दोस्त पर ,
अजब विवशता थी पैसे के लिए.
मैंने देखा डॉक्टर को मरीज से खेलते ,
नेता को डॉक्टर से खेलते ,
सड़क पर सडक खोजते लोगो को ,
शायद वो भी भटक रहे थे पैसे के लिए .
मैंने देखा कर्मभोगियो को
धर्म कि बातें करते ,
धर्मभोगियो को ,
विलास-व्यवसाय में कूदने को तत्पर ,
शायद वो भी जी रहे है पैसे के लिए .
कहा एक मित्र में -
पैसा बोलता है
धर्म-अधर्म ,
कर्म-कुकर्म ,
योग-विलास ,
जीवन का हर उल्लास भी पैसे के लिए.
मुझे तो लगता है
बच गया है जगत में एक उद्देश्य
जीना-मरना सब पैसे के लिए .
बिलखते लोग मिले,
मिले भिखारी ,
कांपते हाथो में पैसे लिए .
सफ़र में हर बाप पर,
हर भाई पर,
हर दोस्त पर ,
अजब विवशता थी पैसे के लिए.
मैंने देखा डॉक्टर को मरीज से खेलते ,
नेता को डॉक्टर से खेलते ,
सड़क पर सडक खोजते लोगो को ,
शायद वो भी भटक रहे थे पैसे के लिए .
मैंने देखा कर्मभोगियो को
धर्म कि बातें करते ,
धर्मभोगियो को ,
विलास-व्यवसाय में कूदने को तत्पर ,
शायद वो भी जी रहे है पैसे के लिए .
कहा एक मित्र में -
पैसा बोलता है
धर्म-अधर्म ,
कर्म-कुकर्म ,
योग-विलास ,
जीवन का हर उल्लास भी पैसे के लिए.
मुझे तो लगता है
बच गया है जगत में एक उद्देश्य
जीना-मरना सब पैसे के लिए .