अटल है
साज अटल ,संगीत अटल
यह मौन क्यों छाया है ,
सूर्य अटल ,चाँद अटल
अँधेरा क्यों घिर आया है .
हार अटल,जीत अटल
सतत संघर्ष कौन बनाया है ,
जन्म अटल ,मौत अटल ,
यह युद्ध मैदान कौन बनाया है.
मिलन अटल,विरह अटल ,
यह उर वेदना कौन बनाया है,
प्यार अटल,पश्चाताप अटल ,
माथे पर काला निशान कौन लगाया है.
धरती अटल,गगन अटल
कौन रोज मुझे घुमाता है ,
पग अटल,पहुच अटल
कौन मुझे दौड़ता है.
राह अटल,राही अटल ,
यह भीड़ कौन बढाया है,
आगाज अटल,अंजाम अटल ,
यह पेलम-पेल कौन मचाया है.
चाह अटल ,चौपाल अटल ,
यह प्रत्राचार कौन करवाया है ,
भक्त अटल ,भगवान अटल ,
यह पूजा कौन बनया है ?
Comments
Post a Comment